![]() |
कैली चौराहे पर लगा 63 केवीए के ट्रांसफार्मर से दर्जनों घरों को विद्युत आपूर्ति की जाती है. एक सप्ताह पूर्व ट्रांसफार्मर अचानक जल जाने के कारण गांव में शाम ढलते ही अंधेरा पसर जा रहा है . इसके साथ ही वाटर पंप, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पूरी तरह से ठप पड़े हुए हैं. जिसके कारण ग्रामीणों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से किया. फिर भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ. जबकि शासन स्तर पर निर्देश है कि 48 से 72 घंटे के अंदर जला ट्रांसफार्मर को बदल कर विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए. सरकारी आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है. इसको लेकर गांव के बाड़ू राम ,सुरेंद्र ,श्रवण यादव, विजय यादव, जवाहिर राम, पप्पू यादव,गौतम निषाद आदि लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है. रिपोर्ट:श्रीराम तिवारी