● गंगा किनारे सहजौर से कुंडा खुर्द कुरहना आदि गांवों के किसानों को किया गया प्रोत्साहित चन्दौली: सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. इसी के तहत गंगा किनारे गांवों में वन विभाग खस औषधीय पौधों की रोपाई कर रहा है.
मुगलसराय वन रेंज अधिकारी जीपी राय ने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से खाली पड़ी जमीनों पर खस औषधीय पौधे की रोपाई के लिए मुगलसराय रेंज के सहजौर से कुंडा खुर्द कुरहना आदि गांवों को चयनित कर किसानों के खाली पड़ीं जमीन पर औषधीय और व्यवसायिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. जल्द ही धान के कटोरे में औषधीय पौधों की लहराती फसल दिखाई देने लगेगी. वन दरोगा रविंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि दो हेक्टेयर खास खास की रोपाई अब तक की जा चुकी है. इसके उपरांत वन अधिकारियों द्वारा किसानों से संपर्क किया जा रहा है. लेकिन कोविड-19 के कारण काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. रिपोर्ट:भूपेन्द्र कुमार