![]() |
फोटो स्रोत:Google |
कृषि मौसम वैज्ञानिक कृष्ण मुरारी पांडेय ने विज्ञान केन्द्र चन्दौली से बयान जारी कर बताया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग द्रारा प्राप्त मौसम पूर्वानुमान आंकड़ों के अनुसार आगामी सप्ताह मध्यम वर्षा होने के साथ ही साथ बादल छाये रहने के आसार हैं. औसत अधिकतम तापमान 33.0 से 37.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य, न्यूनतम तापमान 25.0 से 28.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य एवं आर्द्रता 90 से 95 % के मध्य तथा सामान्य गति से अधिकतर पूर्व/ दक्षिण /पश्चिम दिशा की ओर हवा चलने की संभावना है.
इधर, मौसम विभाग लखनऊ ने प्रदेश के 17 जिलों के लिए Weather Alert जारी की है. इनमें पश्चिमी यूपी से लेकर बुन्देलखण्ड और तराई के जिले शामिल हैं. अनुमान के मुताबिक, इन जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश Heavy Rain की संभावना बनी हुई है. साथ ही आकाशीय बिजली का भी खतरा अधिक है. पश्चिमी यूपी के जिन जिलों के लिए चेतावनी जारी की गयी है वे हैं - मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर. इसके अलावा पूर्वांचलन सहित तराई के जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी हुआ है. वे इस प्रकार है. श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत. बुन्देलखण्ड के जिलों के लिए इस सीजन में पहली बार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ये जिले हैं - बांदा, हमीरपुर, झांसी और जालौन. इसके अलावा कानपुर नगर और देहात, औरैया और कन्नौज
30 जुलाई को रिकार्ड बारिश की चेतावनी
खबर के अनुसार 29 जुलाई को वाराणसी, देवरिय़ा, गोरखपुर, मऊ और बलिया में भी भारी बारिश की संभावना जताई गयी है. मौसम विभाग ने ये भी चेतावनी दी है कि इस दौरान इन शहरों में भारी बारिश से जलजमाव की समस्या खड़ी हो सकती है. साथ ही बिजली सप्लाई और यातायात में भी बाधा आ सकती है.
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि राजस्थान के पास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके अलावा मानसून की लाइन अभी हिमालय में है जिसके जल्द ही नीचे उतरने की संभावना है. इन दोनों कारणों के चलते ही भारी बारिश की संभावना पैदा हुई है.
पूर्वांचल के जिलों में बढ़ेगी मुश्किलें
पूर्वांचल के कई जिलों खासकर बलरामपुर, श्रावस्ती और कुशीनगर में जलभराव की समस्या पहले से ही खड़ी है. हजारों लोग प्रभावित हैं. ऐसे में भारी बारिश होने से इन जिलों में मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. नदियों का कम होता जल स्तर फिर से बढ़ सकता है.