![]() |
फोटो: हनुमान मंदिर में पसरा कीचड़ |
रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा, दुर्गावती/कैमूर: कर्मनाशा बाजार के राष्ट्रीय राजमार्ग के त्रिमुहानी स्थित दक्षिण में एक ही हनुमान मंदिर है. जहां चारों तरफ जल जमाव हो जाने के कारण आसपास के बाजार वासी या दूर दराज से आये भक्त लोगों को पूजा अर्चना करने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि इस सावन के महीना में काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग उक्त मंदिर में पूजा करने के लिए बच्चे बुजुर्ग महिलाएं प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पहुंच रहे हैं. जहां जलजमाव व कीचड़ हो जाने के कारण फिसल कर घायल हो जा रहे हैं. जिससे उनका कपड़ा भी खराब हो जा रहा है.
क्या कहते हैं स्थानीय बाजार वासी: हनुमान जी के भक्त ,श्री राम चौबे , संजीत गुप्ता ,संदीप सिंह , मयूर कुमार ,पीयूष कुमार , राहुल यादव , आदि लोगों ने बताया कि हनुमान जी के मंदिर को त्रिलोकीनाथ जायसवाल ने बनवाया है, जिसका पुजारी शंकर तिवारी हैं. और उक्त मंदिर के चारों तरफ जलजमाव व कीचड़ काफी बढ़ गया है. मंदिर के जलजमाव की निकासी के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों और पंचायत सचिव लोगों से कहा गया था. लेकिन अब तक कोई इस पर ध्यान नहीं दिया है. सभी स्थानीय लोगों ने जिला शासन प्रशासन से मांग करते हैं. इस मंदिर का जल जलजमाव व कीचड़ को अविलंब हटाया जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो विवश होकर सड़क जाम करना पड़ेगा.
और इसके बाद भी मंदिर का साफ-सफाई और जलजमाव दूर नहीं किया जाएगा तो जन आंदोलन करना मजबूरी होगा.