चन्दौली: डिग्घी गांव में स्वास्थ्य विभाग की कोरोना संक्रमण में सामने आई घोर लापरवाही

चन्दौली: डिग्घी गांव में स्वास्थ्य विभाग की कोरोना संक्रमण में सामने आई घोर लापरवाही




चंदा के पैसे से गांव को सेनेटाइज करए ग्रामीण
                                                                                     चन्दौली:
 कोरोना संक्रमित मिलने के बावजूद प्रशासनिक अमला द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है. इसके तहत विकास खंड सकलडीहा के डिग्घी गांव में दो दिन पूर्व एक संक्रमित मिलने के बाद भी गांव में साफ-सफाई सेनेटाइज आदि की व्यवस्था नहीं की गई . इसको लेकर ग्रामीणों में भय की स्थिति बनी हुई है.
कोरोना संक्रमण का डर ग्रामीणों में इस कदर भर गया है कि जिस घर में संक्रमित मिल रहा है, उस गली की तरफ जाने से भी परहेज कर रहे हैं, लेकिन घोर लापरवाही उस वक्त देखी जा रही है. जब संक्रमित मिलने के कई दिन बाद भी गांव में साफ सफाई सेनेटाइज के साथ ही बांस बल्ली से लॉक डाउन की व्यवस्था नहीं की जा रही है और ना एहितयात बरता जा रहा है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को चंदा लगाकर गांव में सेंट राइजिंग की व्यवस्था कर गांव में छिड़काव कराया. छिड़काव कराने वालों में प्रमुख रूप से प्रिंस सिंह, संजीव सिंह ,गुड्डू सिंह, बबलू सिंह, विक्की सिंह ,हर्ष सिंह ,गज्जू, मैनुद्दीन एडवोकेट ,सोनू आदि शामिल रहे.  रिपोर्ट: भूपेंद्र कुमार