![]() |
PNP फोटो: विरोध जताते स्वास्थ्य कर्मी |
◆ 18 जुलाई के बाद पूर्णकालिक हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
दुर्गावती (Purvanchal News Print) : बिहार के कैमूर जनपद में दुर्गावती स्वास्थ्य केंद्र में 17 सूत्रीय मांग को लेकर संविदा कर्मी बांह पर काली पट्टी बांधकर पर कार्य कर रहे है. हड़ताल पर चल रहर स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि यदि सरकार स्वास्थ्य कर्मियों की 17 सूत्री मांगों को पूरा नहीं करती है
तो बाध्य होकर अट्ठारह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर जाएंगे.
स्वास्थ्य विभाग में समान कार्य करने के बाद भी समान सुविधा नहीं मिल रही है, यह सीधे- सीधे सरकार की दोहरी नीति है. और कई तरह की पूर्ववत मांगों को भी सरकार नहीं मानी है.
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की इस विषम परिस्थिति में हम लोग कोरोना की जंग की लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन सरकार को इसकी फिक्र नहीं है.
लेकिन हां सरकार को इतनी चिंता जरूर है कि संविदा वाले संविदा पर ही रहे.
चाहे वो रात-दिन मेहनत करते - करते दम तोड़ दें.
लेकिन इस बार यदि सरकार मांगे नहीं पूरी करती है तो पूर्ण रूप से अट्ठारह जुलाई के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सभी स्वास्थ्य कर्मी चले जाएंगे.
इसके बाद जब तक सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक हड़ताल जारी रखेंगे और अंतिम समय तक काम पर नहीं लौटेंगे. रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा