अयोध्या में श्रीराम भूमि पूजन से मिठाईयां बांट खुशी का किया इजहार
Harvansh Patel8/06/2020 04:12:00 pm
फोटोpnp: हरी कीर्तन करते ग्रामीण
दुर्गावती/कैमूर:राम मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन के अवसर पर कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय लोगों ने अपने बीच मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया गया.दुर्गावती क्षेत्र प्रखंड अंतर्गत जनार्दनपुर गांव में प्राचीन शिव मंदिर में समस्त ग्रामवासियों की मौजूदगी में दीपोत्सव एवं मंदिर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता दीपक पांडे शिक्षक सह जिला अध्यक्ष कैमूर और संचालन कर्ता शिक्षक संतोष पांडे ने किया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें भोजपुरी गायक शिवांशु पांडे का भक्ति संगीत एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के नारे से जयकारा गूंज उठा. इस अवसर पर शिक्षक रजनीश पांडे रामानंद पांडे मनीष पांडे शशिकांत पांडे योगेंद्र पांडे पुलकित पांडे अर्जुन भीम रमेश सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.[संजय मल्होत्रा ब्यूरो चीफ कैमूर, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]