अलीनगर में Hitachi Atm का हुआ उदघाटन, घटी लोगों की परेशानी

अलीनगर में Hitachi Atm का हुआ उदघाटन, घटी लोगों की परेशानी

●Uttar Pradesh News In Hindi

अलीनगर में हिताची यूनियन बैंक का फ्रेंचाइजी एटीएम खुलने से लोगों को काफी राहत मिलेगा. अब उन्हें रुपए जमा और निकासी करने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. ब्रांच मैनेजर मुख्तार अंसारी ने कहा कि एटीएम के माध्यम से जमा के साथ निकासी की भी व्यवस्था सुदृढ़ होगी.

 उदघाटन करते ग्राम प्रधान संघ सकलडीहा ब्लॉक उपाध्यक्ष रामविलास यादव व ग्राम प्रधान लालदेव यादव, फ़ोटो : pnp

                                            ●Purvanchal News Print

Chandauli: उत्तर प्रदेश के डीडीयू नगर क्षेत्र में अलीनगर जीटी रोड हिताची यूनियन बैंक का फ्रेंचाइजी ब्रांच एटीएम का उदघाटन शुक्रवार को ग्राम प्रधान संघ सकलडीहा ब्लॉक उपाध्यक्ष रामविलास यादव व ग्राम प्रधान लालदेव यादव फीता काटकर किया.

नेता द्वय ने कहा कि हिताची यूनियन बैंक का फ्रेंचाइजी एटीएम खुलने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा. अब जमा और निकासी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. 

फ्रेंचाइजी के ब्रांच मैनेजर मुख्तार अंसारी ने कहा कि इस एटीएम के माध्यम से लोगों के जमा के साथ निकासी की भी व्यवस्था सुदृढ़ की गई है.

 निकासी तो हर एटीएम से हो जाती थी. लेकिन जमा करने के लिए लोगों को बैंकों में लंबी लाइन लगानी पड़ती थी. इसको ध्यान में रखते हुए यह स्थापित किया गया है. 

इस मौके पर अकरम मास्टर, रमेश कोटेदार, राजेश यादव ,शुभम कुमार गुप्ता ,मुस्ताक अंसारी ,नावेद अंसारी ,सनीम अंसारी, विजय कुमार गोंड आदि लोग मौजूद रहे.