पूर्वांचल के जौनपुर में भूमि विवाद के खूनी संघर्ष में तीन की मौत, 15 घायल

पूर्वांचल के जौनपुर में भूमि विवाद के खूनी संघर्ष में तीन की मौत, 15 घायल

●Uttar Pradesh News In Hindi

Purvanchal/Jaunpur: रविवार को पूर्वांचल के जौनपुर में खुटहन थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई खूनी संघर्ष में सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि दोनों पक्षों की ओर से 15 लोग घायल हो गए.

 

सोशल मीडिया फोटो
सभी घायलों को सीएचसी में इलाज हो रहा है. यहां तीन की मौत की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया. एसपी मौके पर पहुंच कर मामले को संभाला. 

शांति व्यवस्था के लिए गांव में कई थानों की पुलिस फोर्स लगा दी गई है. एसडीएम राजेश वर्मा व क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र दूबे पुलिस टीम के साथ गांव में डटे हुए हैं. कहा जा रहा कि जिले में राजस्व विभाग की लापरवाही से भूमि विवाद कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनता जा रहा है.

खबर है कि खुटहन के फिरोजपुर गांव निवासी रामचंदर पासवान का पड़ोसी राम खेलावन पासवान के बीच आबादी की जमीन को लेकर महीनों से विवाद चला आ रहा था. 

रविवार को इसी भूमि पर रामचंदर ने निर्माण कार्य शुरु कर दिया. जिसका राम खेलावन के पक्ष के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. कहासुनी के बीच मारपीट भी शुरू हो गई. तभी दोनों तरफ से लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी और धारदार हथियारों का इस्तेमाल होने लगा.

एक पक्ष से रामचंदर, बैजनाथ, राजेश, मुकेश, अर्जुन, भीम, बिंदेश, इन्द्रेश और भाना देवी तथा दूसरे पक्ष के राम खेलावन, जियालाल, पप्पू, धर्मेन्द्र, निन्हू और केशव बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें घायलावस्था में सभी को पहले सीएचसी लाया गया. वहां से गंभीर रूप से घायल बैजनाथ (45), दूसरे पक्ष के रामखेलावन और उनका सगा भाई जियालाल (48) को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. जहां तीनों की मौत हो गई. 

अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार, शहर कोतवाल पवन उपाध्याय व अन्य पुलिस कर्मी जिला अस्पताल में पहुंचे. 

तीनों मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. मगर गांव में खामोश तनाव बना हुआ है. कई थानों की पुलिस मौके पर डटी हुई है.