●Chandauli News In
Hindi
◆खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव को उनके मकान पर घंटों रोक रखे प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस जवान
●purvanchal news print(pnp)
अलीनगर /चन्दौली: उत्तर प्रदेश में अराजकता के खिलाफ दस सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल के नाम कार्यकर्ताओं के साथ पत्रक सौंपने जा रहे खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव को पुलिस ने उनके घर में ही नजर बंद कर रोक दिया.
हालांकि सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचने पर अड़े रहे. अंततः पत्रक लेने एसडीएम मुगलसराय को खुद घर पहुंचना पड़ा.
सपाइयों का कहना था कि उत्तर प्रदेश में समस्त सड़कों की हालत गड्ढा मुक्त की जगह गड्ढा युक्त हो गई है, किसानों को खाद नहीं मिल रही है. इसके बदले कालाबाजारी हो रही है.
प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. सरकारी आईटीआई कॉलेजों को निजीकरण किया जा रहा है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, कोविड-19 महामारी में बंद स्कूल भी अभिभावकों से जबरदस्ती फीस वसूल रहे हैं.
सपा सांसद आजम खां को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल मैं डाल दिया गया है, प्रदेश में अपराध बढ़ाता जा रहा है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उन पर रोक लगाने में सरकार पूरी तरह विफल हो रही है.
आम जनमानस परेशान है जैसे मुद्दे को लेकर 10 सूत्री मांग पत्र के साथ सोमवार को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव के नेतृत्व में साइकिल यात्रा के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम का पत्रक जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल को कलेक्ट्रेट जाकर सौंपने की घोषणा किया था.
आज इसकी जानकारी जैसे ही चन्दौली प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस को लगी उनके आवास पर पहुंच कर उनके समर्थकों के साथ नजर बंद कर दिया गया, बावजूद इसके कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचने पर अड़े रहे.
बाद में कोई सक्षम अधिकारी को घर पर ही पत्रक सपने पर अड़ गए. हालांकि घंटो बाद पहुंचे मुगलसराय एसडीएम सीपू गिरी व सीओ सदर कुंवर प्रभात सिंह के मान-मनौव्वल के बाद इनको घर पर ही पत्रक सौंपना पड़ा.
इस दौरान मुगलसराय कोतवाल शिवानंद मिश्रा,अलीनगर एसओ बृजेश चंद तिवारी के साथ पीएससी के जवानों भारी पुलिस बल मौजूद रही.