●Chandauli News In Hindi
सकलडीहा/चन्दौली : पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर टॉपटेन अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में शनिवार को देर रात डेढ़ावल गांव के समीप से अपहरण और गैगेस्टर एक्ट में निरूद्ध दो अपराधी कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इनके पास से दो चापड़ बरामद किया गया:
कोतवाली पुलिस ने पकड़े गये युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया. पूर्व में डेढ़गांवा निवासी सुनील व गोलू ने एक युवक का अपहरण में शामिल थे, अब ये दूसरी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे तभी पकड़े गए. तभी दोनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
इनके खिलाफ अपहरण, गैगेस्टर एक्ट के अलावा हिस्ट्रीशीटर में कार्रवाई की गयी थी. ये दोनों जमानत पर छूटने के बाद पुन: किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे.
मुखबीर की सूचना पर सकलडीहा कोतवाल वंदना सिंह ने चौकी प्रभारी डेढ़ावल अखंड सिंह के सहयोग से दोनों को धर दबोचा गया. पकड़े गये अपराधियों के पास से दो चापड़ बरामद होने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
इस बाबत कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि विभिन्न धाराओं में वांछित दो अभियुक्तों को चापड़ के साथ गिरफ्तार किया गया है.