●Chandauli News In Hindi
●इमिलिया व बरडीहा गांव में इंटरलाकिंग व आरसीसी सड़क का फीता काटकर किया उदघाटन
धीना/ चंदौली: जनपद के इमिलिया व बरडीहा गांव में रविवार को इंटरलाकिंग व आरसीसी सड़क का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फोटो: उदघाटन करते सैयदराजा विधायक
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने आधा दर्जन मार्गो का फीता काटकर उद्घाटन किया. मौके पर पौधरोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया गया. कहा- गांवों के विकास से ही प्रदेश व देश का विकास हो सकता है.
बरहनी विकास खण्ड के इमिलिया व बरडीहा गांव में क्षतिग्रस्त गलियो में ग्रामीणों को आवागमन करने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
सैयदराजा विधायक सुशील की पहल पर लगभग 25 लाख रुपये से इमीलिया गांव में तीन इंटरलॉकिंग व एक आरसीसी सड़क, बरडीहा गांव में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया गया.
इससे ग्रामीणों को नारकीय जीवन से काफी सहूलियत मिल गई. गांवो के समस्याओं को प्राथमिकता पर दूर करने का काम किया जाता है. मेरी सोच है सैयदराजा विधानसभा के सभी गांवो को मुख्य समस्याओं को दूर कर विकास की मुख्य धारा से जोड़ दिया जाए.
वही गांव में क्रय केंद्र खोलने व अन्य समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया.
इस मौके पर बृजेश सिंह गुड्डु, अनिल सिंह, मृत्यंजय सिंह दीपू, आशु सिंह, इंदल सिंह बाबा, हरीश सिंह, सतीश सिंह, नंदकिशोर सिंह, राजेश सिंह बच्चा, मनोज सिंह,भगवती तिवारी, गिरिजेश सिंह, संदीप बसिंह, बच्चन राम, सन्तोष यादव आदि रहे।