●Uttar Pradesh News In Hindi
बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जनपद में घर से खेत के लिए निकले तीन बच्चों की गांव के पास स्थित तालाब में डूबकर मौत हो गई.
मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक बाराबंकी जनपद के घूंघटर क्षेत्र में जमुआ गांव निवासी हिंगा रावत की पुत्री सजना 12 वर्ष गांव के ही ज्ञानू के पुत्र प्रकाश 11 वर्ष और शिव के आठ वर्षीय पुत्र सुनील दोपहर के समय में घर से खेत जाने के लिए निकले हुए थे.
बुधवार की शाम जब घर नहीं पहुंचे तुम उनकी छानबीन शुरू हुई. इस दौरान शाम के समय गांव के बाहर स्थित एक तालाब में तीनों बच्चों का शव उतराया आया हुआ मिला.
अनुमान लगाया जा रहा है कि ये तीनों बच्चे इसी तालाब में नहाते वक्त गहरे पानी में चले गए होंगे, जिससे उनकी मौत हो गई.
इस घटना की खबर ज्योहीं परिजनों को लगी मातम छा गया , लोग रोने बिलखने लगे. तालाब के पास गांव के लोग भी जुट गए.
खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर तीनों के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
★खबर स्त्रोत: purvanchal news print व अन्य