■Chandauli News In Hindi
●डीएम-एसपी ने की शांति समिति की बैठक, कहा- लागू है जिले में 144 धारा
चंदौली: जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में वैश्विक महामारी Covid-19 के दृष्टिगत आगामी मोहर्रम व अन्य त्यौहार शासन की गाइडलाइन के अनुसार शान्तिपूर्ण/सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने का निर्देश दिया गया.
![]() |
मोहर्रम व अन्य त्यौहार शासन की गाइडलाइन के अनुसार शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं " |
शान्ति समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई बैठक में अधिकारी द्वय ने सभी उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मोहर्रम का त्योहार शासन की गाइडलाइन के अनुसार शान्तिपूर्ण/सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के लिए अपने स्तर से समस्त तैयारियां पूर्ण करा लें. कोई भी समस्या किसी भी दशा में उत्पन्न नहीं होनी चाहिए.
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार 30 सितंबर 2020 तक सभी धार्मिक व राजनीतिक तथा सार्वजनिक कार्यक्रमों, जुलूस आदि के आयोजन प्रतिबंधित हैं. सार्वजानिक स्थानों पर कोई भी प्रतिमा या ताजिया न ही बनाई जाएगी न ही रखी जाएगी. इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो.
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों एवं नगर पालिका को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों की साफ-सफाई,पेयजल आदि की मुक़म्मल व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें.
![]() |
डीएम-एसपी ने की शांति समिति की बैठक, कहा- लागू है जिले में 144 धारा |
डीएम व एसपी |
श्री चहल ने बताया कि शासन के द्वारा जारी कोविड-19 की गाईडलाइन्स का पालन करते हुए सभी त्योहत सादगी से मनाये जाने के निर्देश दिये जाने के साथ-साथ अन्य बिन्दुओं पर भी निर्देश दिये गये है
इस संबंध में शासन के उक्त पत्र के अन्तर्गत जनपद में धारा-144 लगाते हुए कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये.
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार सहित तजियादार एवं अन्य सम्भ्रांत लोग उपस्थित थे.