भाजपा के 41 पदाधिकारियों की नई टीम घोषित, कायस्थ समाज को नहीं मिल पाई जगह

भाजपा के 41 पदाधिकारियों की नई टीम घोषित, कायस्थ समाज को नहीं मिल पाई जगह

 Lucknow News In Hindi

लखनऊ: भारतीय जनता के यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है. इसमें 41 लोगों को प्रमुख पदों पर बैठाया गया है. नए पदाधिकारियों की घोषणा में सभी जाति वर्ग के लोगों को जगह दी गई है मगर कायस्थ समाज के एक भी व्यक्ति को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है.

 

फ़ोटो: सोशल मीडिया

खबरों के मुताबिक स्वतंत्र देव तो खुद अध्यक्ष हैं और प्रदेश महामंत्री(संगठन) सुनील बंसल को मिलाकर पूरी 43 पदाधिकारियों की टीम बनाई गई है. 

युवाओं और महिलाओं को टीम में खास अहमियत दी गई है.इस प्रकार इस टीम में 16 उपाध्यक्ष, सात महामंत्री और 16 मंत्री के अलावा एक कोषाध्यक्ष और एक सहकोषाध्यक्ष है. 

इस टीम में सभी जातियों और क्षेत्रों का संतुलन बनाने की भी पुरजोर कोशिश की गई है लेकिन टीम में कायस्थ समाज के किसी भी सदस्य को जगह नहीं दी गई है. अगली सूची list इस प्रकार है-