●Kaimur News In Hindi
दुर्गावती (कैमूर): रामगढ़ विधानसभा में चुनावी दंगल की सरगर्मी तेजी से बढ़ने लगी है. सभी प्रत्याशी अपना-अपना लंगोटा कसकर लड़ने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं और पहलवानों की लंबी कसरत सिर्फ सोशल मीडिया में देखने को मिल रही है.
देखना यह है कि राजनीतिक दलों के रेफरी द्वारा किन-किन पहलवानों को दंगल में उतारा जाएगा.
सच्चाई यह है कि जमीनी कार्यकर्ता सिर्फ मूकदर्शक बनकर रहेंगे या फिर एक निर्णायक कदम उठाएंगे.
बिहार विधानसभा रामगढ़ क्षेत्र की भावी रणनीति पर पूरे बिहार की निगाहें टिकी हुई है. सभी राजनीतिक दल अपना-अपना दिग्गज पहलवान के जुगत में पड़ गए हैं.
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा जदयू के पहलवान पहले से ही अपनी उपलब्धियां आम लोगों को गिना रहे हैं. राजद के युवा पहलवान पहले गेरुआ रंग का लंगोटा बांधकर लड़ते थे.
अबकी बार हरा रंग का लंगोटा कसकर अखाड़े के मैदान में ताल ठोक रहे हैं. दोनों पहलवानों की नजर नीला रंग के पहलवान पर है.
आम जनमानस को मालूम है कि फिजिकली रूप से तैयार पूर्व विधायक अंबिका सिंह यादव को पूरा रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता ही नहीं बल्कि कैमूर जनपद की जानता है.
अंबिका सिंह यादव सिर्फ फिजिकली पहलवान ही नहीं है बल्कि राजनीतिक व सामाजिक पहलवान भी हैं. विशाल हाथी की तरह इनकी पहचान है और इनका पहचान चिन्ह भी हाथी है.
बहुजन समाज पार्टी में हाथी पर सवार होकर नीला रंग का लंगोटा कसकर अखाड़े के मैदान में उतर गए हैं. लड़ाई लड़ने के लिए अब देखना यह है कि रामगढ़ की जनता किसे सपोर्ट करती है!
रिपोर्ट By: Sanjay Malhotra