● Bihar News In Hindi
दुर्गावती (कैमूर): अवैध शराब के विरुद्ध समकालीन अभियान के तहत दुर्गावती थाने में एक टीम का गठन किया गया था, जो विभिन्न जगहों पर एरिया में छापामारी करने का काम करती है.
दुर्गावती क्षेत्र के यूपी-बिहार बॉर्डर खजुरा बाजार की पुरानी सड़क पर गाड़ियों की चेकिंग अभियान चल रहा था, इसी बीच पुलिस ने चार मोटरसाइकिल 5 किलो गांजा सहित दो लाख रुपए के साथ चार शराब तस्करों को धर दबोचा.पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्करों के पास से बरामद चार बाइक में सुपर स्प्लेंडर टीवीएस रेडियम आरटीआर अपाची हीरो स्प्लेंडर से 8 पीएम का 214 पे पैक 180ml देसी शराब ब्लू लाइम 90 प्लास्टिक बोतल प्रत्येक बोतल 200ml कुल 18 लीटर 5 किलो गांजा दो लाख रुपए नगद बरामद किया गया.
जबकि बाइक पर सवार शशी भूषण कुमार ग्राम व थाना कोचस जिला रोहतास के मोटरसाइकिल के डिग्गी से एक बैग से 8pm पेट्रा पैक 181 पीस 180ml शराब मिला.
वहीं टीवीएस मोटरसाइकिल से अजय राम व अशोक पासवान दुर्गावती क्षेत्र के गोरार गांव निवासी जिनके मोटरसाइकिल के डिक्की में एक बैग देसी शराब 90 बोतल 200ml माल रहा.
जबकि सफेद रंग की आरटीआर अपाची मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति उमेश कुमार साकिम दादर थाना मोहनिया जिला कैमूर के मोटरसाइकिल के डिग्गी से 33 पैट्रा पैक अंग्रेजी शराब 8pm प्रत्येक 180ml बरामद किया गया.
सभी देसी एवं अंग्रेजी शराब को विधिवत जप्त किया गया एवं तस्करों के ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
रिपोर्ट By:संजय मल्होत्रा