चन्दौली में बढ़े 52 कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक्टिव रह गए मात्र दो सौ पंचानबे

चन्दौली में बढ़े 52 कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक्टिव रह गए मात्र दो सौ पंचानबे

Chandauli News In Hindi

चन्दौली: बुधवार को प्राप्त परिणाम में 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से 1 बालिका व 9 महिला तथा 42 पुरूष हैं. 

 प्रतीकात्मक: फोटो





                                               

इनमें से 1 नासिक व 1 पंजाब से आये हुए हैं. अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. 

इनमें से 1 स्वास्थ्य विभाग, 15 रेलवे विभाग, 1 नगर पालिका, 1 मेडिकल कालेज प्रयागराज, 3 इण्डस्ट्रीयल एरिया रामनगर, 1 नगर पंचायत चकिया, 1 आटो ड्राईवर, 1 ईलेक्ट्रीकल ई0, 1 ईलेक्ट्रीशीयन, 1 पंखे के काम, 1 किसान, 4 गृहणी, 2 लेबर, 2 प्राईवेट जाॅब, 1 सोनार, 4 छात्र से संबंधित हैं. 

जनपद में ये क्रमशः बरहनी के 2, चकिया नगरीय क्षेत्र से 1 व ग्रामीण से 6, चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 05 व नगरीय क्षेत्र से 01, धानापुर 3, नियामताबाद 03, डी.डी.यू नगर के 29, सकलडीहा के 1, शहाबगंज के 1 रहने वाले हैं. 

इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है. 

इनमें से 3 व्यक्ति मिर्जापुर जनपद व 1 वाराणसी जनपद से संबंधित है. आज एल-1 से 10 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये है.

 आज जनपद में कोविड जाॅच हेतु कुल 982 नमूने संग्रहित किये गए.

इस प्रकार जनपद चन्दौली में जनपद के कोविड के कुल 1695 केस व इनमें एक्टीव केस की संख्या 290 है. 

1127 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा 265 व्यक्तियों ने होम आईसोलेशन पूर्ण कर लिया है. अब तक कुल 13 मृत्यु हो चुकी है.

[भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]