● Uttar Pradesh News In Hindi
बबुरी/चन्दौली: जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार की रात्रि में वीरेन्द्र प्रताप पुत्र झूरी निवासी भदौलिया के घर में घुसकर चोरों लाखों रुपये के समान चुरा ले गए.
![]() |
गांव के सिवान में फेंका टूटा बक्सा |
यह घटना उस समय घटी जब रात्रि के समय रोज की भांति घर के सभी सदस्य भोजन करने के बाद छत पर सोने चले गए थे.
जब सब लोग गहरी नींद में हो गए तो उस वक्त कुछ अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर कमरे के सभी तालों को खोल दिए और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे पत्नी व बहु के कीमती गहने उठा ले गए.
जैसे सोने की सिकड़ी, मांगटिका,सोने का कर्णफूल, सोने की अंगूठी,सोने का हार,सोने का कंगन,सोने की बाली,चांदी का पायल,चांदी की सिकड़ी,चांदी की करधनी और कुछ छोटे-छोटे सोने व चांदी के लगभग पांच-छः लाख के गहनों के साथ नए कीमती कपड़े व सारे बर्तन के साथ नगद लगभग पन्द्रह हजार रुपये लेकर फरार हो गए.
सुबह भोर में जब वीरेन्द्र प्रताप की नींद खुली तो घर की हालत देख अवाक रह गए क्योंकि सभी सामान बिखरे पड़े थे और घर के कमरों के सभी ताले टूटे हुए थे. जब कमरे में घूसे तो देखा कि आलमारी और बेड के दराजों के ताले टूटे हुए थे.
दूसरे कमरे में भी रखे बड़े- बड़े बक्से का भी ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे सभी सामान जैसे गहने, कपड़े, बर्तन गायब थे. चोरों ने कुछ बक्सों को पीछे खेत में फेंक दिए थे, जिसे खोजबीन करने के बाद बरामद किया गया.
ज्ञातव्य हो कि वीरेन्द्र प्रताप के पुत्र संतोष प्रताप विकास खण्ड चकिया में प्रा०वि०रामपुर चमरही में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, जिनकी शादी अभी एक वर्ष पहले ही हुई थी. उनकी पत्नी व उनकी माँ के गहने व अन्य कीमती सामान को चोर लेकर फरार हो गए.
परिजनों ने सूचना पर डायल 112 व बबुरी थाने की पुलिस पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी. थाने में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कर अग्रिम कार कार्रवाई की गई है.
[भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]