●Uttar Pradesh News In Hindi
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि में सरकारी कार्यालय भवनों एवं अन्य इमारतों को प्रकाशमान किया जायेगा. पन्द्रह अगस्त को प्रातः 9ः00 बजे नगर पंचायत चन्दौली परिसर स्थित शहीद स्मारक पर जिलाधिकारी द्वारा माल्यापर्ण किया जायेगा.
![]() |
15 अगस्त हर्षोउल्लास व सादगी के साथ मनाया जायेगा . फोटो: pnp |
Chandauli (Purvanchal):
DM नवनीत सिंह चहल के निर्देशानुसार कलेक्टेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अतुल कुमार ने अधिकारियों संग स्वतन्त्रता दिवस समारोह कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार किया.
उन्होंंने बताया कि महामारी कोविड-19 के दौरान स्वतन्त्रता दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन हर्षोउल्लास व सादगी के साथ मनाया जायेगा. लेकिन कोरोना माहामारी के प्रकोप से बचना बेहद जरूरी है.
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष दौड़ प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, क्रास कन्ट्री दौड़, विद्यालयों के छात्रों द्वारा प्रभात फेरी, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान कार्यक्रम सहित अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित नही होगा.
लेकिन उचित दूरी व मास्क लगाकर सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण तथा राष्ट्रीय गान एवं समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
इसी प्रकार पूर्व की भाॅति जिन जगहों पर शहीद स्मारक पर माल्यापर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जाता था संबंधित अधिकारी के द्वारा आयोजित किया जायेगा. प्रातः 9ः30 बजे जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों में जिलाधिकारी द्वारा रोगियों को फल वितरण कर उनके स्वास्थ से संबंधित जानकारी लिया जायेगा.
श्री कुमार ने अधिकारियों से अपील करते हुये कहा कि अपने-अपने स्तर से अधिक से अधिक वृक्षारोपड़ करायेंगे तथा इसकी सूचना भी उपलब्ध करायेंगे.
बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचन्द्र, उपजिलाधिकारी सदर विजय सिंह, प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद राय, जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रम्हचारी दूबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे. Report: रविन्द्र यादव