● Bihar News In Hindi
Ambika yadav जब से बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन किए हैं तब से रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव जाकर लोगों के सुख-दुख में शामिल हो रहे हैं और एक दूसरे का सहयोग करने में लगे हुए हैं.
![]() |
अम्बिका यादव चुनावी बिगुल फूंकने के बाद भ्रमण करते फोटो: pnp |
Durgavti: बिहार राज्य के कैमूर जनपद अंतर्गत दुर्गावती बाजार में मंगलवार की शाम 5:00 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क के किनारे रविदास मंदिर अंबेडकर पार्क में पहुंचकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) के भावी प्रत्याशी अंबिका यादव ने डॉक्टर बी.आर.अंबेडकर साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद चुनावी बिगुल फूंक दिया.
इसके बाद दुर्गावती बाजार में जनसंपर्क किया. वहीं जय भीम के नारों से दुर्गावती बाजार गूंज उठा और जय अंबिका तय अंबिका का नारा लगाया जा रहा था.
कर्मठ ईमानदार और जुझारू कद्दावर नेता अंबिका यादव पूर्व रामगढ़ विधानसभा से विधायक रह चुके हैं और बहुजन समाज पार्टी के भावी प्रत्याशी होने के बाद क्षेत्र की जनता अंबिका यादव के साथ खड़ी नजर आ रही है.
जिसका रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चौक चौराहों पर लोग चर्चा करते हुए लोग नजर आ रहे हैं.
मौके पर बसपा रामगढ़ विधानसभा अध्यक्ष शिव वचन राम विधानसभा महासचिव हंसराज भारती जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र राम जिला सचिव कपिल मुनि तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अवतार राम पूर्व ब्लाक प्रमुख राणाराम प्रखंड अध्यक्ष दिलीप राम
पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दीनाराम पूर्व प्रखंड उपाध्यक्ष फूलचंद प्रजापति रामाशंकर राम मुखिया मकसूद अली मुखिया सौरभ पासवान जगतराम हनीफ खान इमरान खान जाहिद अली अवधेश यादव राजेश्वर यादव मनोज यादव अकबर अली कमला खरवार निसार अली दीपक यादव नरेंद्र यादव हरिहर यादव राजवंश यादव वीरेंद्र यादव चंद्रमा यादव पप्पू यादव बबलू यादव तस्लीम अली आमोद यादव गोविंदा यादव विकास यादव बहादुर यादव एवं सभी बसपा सेक्टर प्रभारी तथा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
● रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा