●Chandauli News in Hindi
चंदौली: जनपद के शिकारगंज क्षेत्र में शनिवार को प्रेम प्रसंग में विवाद के चलते डकही में अपनी मौसी के यहां दस साल से रह रही ममता कुमारी (20) से राजू का प्रेम प्रसंग परवान चढ़ा बाद में शादी से इंकार किया कर दिया.
जब यह मामला पुलिस के सामने आया तो पुलिस ने दोनों के बीच रजामंदी कर जागेश्वर नाथ मंदिर में शादी करा दिया. इस पर दोनों पक्ष के परिजनों ने 'पुलिस को थैंक यू' बोला.
![]() |
शादी के बंधन में बंधे राजू व ममता |
खबर है कि ममता मूल रूप से नियमताबाद के रहने वाली हैं और मौसी के यहां रहकर कर पढ़ाई-लिखाई लिखाई करती थी और अपने मौसी का देखभाल भी करती थी. इसी बीच मिर्ज़ापुर जिले के अहरौरा थाना के इमलिया के रहने वाले राजू (25 वर्ष) शिकारगंज आने जाने से ममता कुमारी से प्रेम हो गया.
पता चला कि पहले राजू ने ममता से शादी करने का वादा किया था , बाद में शादी करने से इनकार करने लगा. तो घर वालों ने पुलिस प्रशासन की सहायता से राजू के माता-पिता को शिकारगंज पुलिस चौकी पर बुलाया गया और पूरी बात बताई.
क्यूंकि राजू के शादी से मुकरने के बाद लड़की ममता काफी दिनों से रो रही थी और साथ ही घरवाले बहुत परेशान थे. फिर इस घटना को संज्ञान में लेते हुए शिकारगंज पुलिस चौकी प्रभारी धर्मनाथ पटेल ने दोनों के बीच समझौता कराकर शिकारगंज से कुछ दूरी पर स्थित बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर पर दोनों के माता-पिता की सहमति से शादी संपन्न कराया गया.
शादी करने के बाद दोनों पक्ष के लोग शिकारगंज चौकी पर जाकर शादी को लेकर सहमति जताई. चौकी प्रभारी द्वारा दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर लड़की को अच्छे से रखे जाने पर बल दिया. मौके पर लड़की पक्ष के पिता परशुराम माता भवनी देवी व लड़का पक्ष के पिता मिठाई लाल माता भागनी देवी मौके उपस्थित रही.
सभी ने शिकारगंज चौकी के प्रभारी धर्मनाथ पटेल के प्रति दोनों पक्ष के परिजनों ने बहुत आभार प्रकट किया.
Report By: भूपेंद्र कुमार, ब्यूरो चीफ चन्दौली