बदायूं में घूस मांग रहे इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल होने पर निलंबित

बदायूं में घूस मांग रहे इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल होने पर निलंबित

 ●Uttar Pradesh New In Hindi 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बदायूं में घूस मांग रहे एक पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है. 

सोशल मीडिया-फोटो
आरोप है कि जनपद में शनिवार की शाम एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उघैती थाने के थानाध्यक्ष से राकेश चौहान नामक व्यक्ति की बातचीत है. 

जिसमें इंस्पेक्टर किसी मदद के नाम पर रिश्वत मांगते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में इंस्पेक्टर के रिश्वत मांगने की भाषा काफी साहित्यिक दिख रही है. 

कभी सामने वाले को डॉक्टरी भाषा में समझा रहा है तो कभी कहता है कि अगर सरकारी दवा से ठीक नहीं होगा, इसके लिए प्राथमिक खर्च उठाना पड़ेगा. 

इतना ही नहीं थानेदार सामने वाले को यह भी समझा रहा है कि हां बस कह दो. उसकी गर्दन हाथ में थमा देंगे.

हमारे पास सब इलाज है. अवैध तमंचा से लेकर शराब,अफीम जैसा भी कहोगे वैसा कर देंगे.

Tags