●Gazipur News In Hindi
जमानियां (गाजीपुर): थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करमहरी (घरोहिया) गांव निवासी उमेश कुमार ने बताया कि हमारे दादा राम गहन राम के अकाउंट से फर्जी तरीके से 52 हजार रूपए राशि की निकासी कर ली गई है. इसे लेकर उसने डीएम से गुहार लगाया है. उइऐसेऐसेऐसेसेसने इसे लेकर डीएम से गुहार लगाया हैऐसे.
राम गहन राम ने यूनियन बैंयक ऑफ इंडिया शाखा अभईपुर में केसीसी अकाउंट खोलवाया था.जिस अकाउंट से आए दिन लेनदेन कर रहे थे. बाद में जब राम गहन राम ने पैसा निकासी करने के लिए उक्त बैंक शाखा पर गए तो बैंक मैनेजर ने बताया कि आपके अकाउंट में पैसे नहीं है.
इस पर उन्होंने जब गहनता से पूछताछ की तो मैनेजर ने खुले शब्दों में बोला कि राम अवध सिंह कुशवाहा ने अपने अकाउंट में आपका पैसा गलत तरीके से ट्रांसफर कर लिया है.
उक्त पैसे को लेकर कई बार कहा सुनी बैंक के कर्मचारियों के बीच हो चुकी है, तब जाकर मामला उजागर हुआ.
इस पर जब राम गहन राम के परिजनों ने राम अवध सिंह से पैसे की मांग की तो उन्होंने आज देंगे कल देंगे अगले माह देंगे ऐसे कितने दिनों तक टालता रहा और इसी बीच राम गहन राम की मृत्यु हो गई.
जब परिजनों ने स्थानीय ग्राम प्रधान एवं गांव के मानिंद लोगों से इसकी शिकायत की तो ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग पहल करके आपका पैसा दिलवा देंगे लेकिन अभी तक पैसा नहीं मिल पाया. जब परिजनों ने दोबारा राम अवध सिंह कुशवाहा से पैसे की मांग की तो उन्होंने कहा कि मैं पैसा नहीं दूंगा.
तुमको जहां जाना है. वहां जाओ मुझे किसी प्रकार का डर और भय नहीं है. जिसको लेकर राम गहन राम के परिजनों ने सकते में आ गए और जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है. रिपोर्ट:संजय मल्होत्रा