●Bihar News In Hindi
धर्मेंद्र गुप्ता अभी वर्तमान में दुर्गावती ब्लाक प्रमुख हैं, वे ब्लाक प्रमुख पद को संभालते हुए जो कर्मठ और ईमानदारी से जनता का सेवा कर रहे हैं. यह जनता-जनार्दन के बीच देखने को मिल रहा है.
![]() |
ग्रामीणों व समर्थकों से बातचीत करते धर्मेंद्र गुप्ता फोटो-pnp |
● Purvanchal News Print
Durgavati (Kaimur): कैमूर जनपद अंर्तगत रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. नेताओं की बैठक जोरों से हो रही है. सभी पार्टियों के कैंडिडेट अपने-अपने बहुमत को दिखाने में लगे हुए हैं.
बहुजन समाज पार्टी के कर्मठ ईमानदार और जुझारू कद्दावर नेता माने जाने वाले धर्मेंद्र गुप्ता ने बहुजन समाज के कई चुनिंदा प्रतिनिधियों और भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दुर्गावती प्रखंड के डुमरी छाता करारी कोटसा आदि दर्जनों गांवों का दौरा करते हुए वे अपने बहुमत को साबित करने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
यहां जनता धर्मेंद्र गुप्ता का जोरदार स्वागत करते हुए नजर आई और अगला विधायक के रुप में देखने का दावा भी की. दूसरी तरफ लोगों का मानना है कि जिस तरह प्राइवेट निजीकरण सामंतवादियों के द्वारा किया जा रहा है,
उनका विरोध करते हुए अबकी बार हम लोग सिर्फ बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि धर्मेंद्र गुप्ता को विधायक चुनकर विधानसभा में भेजने का काम करेंगे.
धर्मेंद्र गुप्ता निःस्वार्थ समाज सेवी रहे हैं. जिसकी वजह से आज ब्लाक प्रमुख के पद पर कायम है और रामगढ़ विधानसभा के जन-जन के आवाज में धर्मेंद्र गुप्ता बने हुए हैं.
रामगढ़ विधानसभा के बीच एक नया उमंग और उत्साह देखने को मिल रहा है.
● Report: संजय मल्होत्रा