कर्मनाशा बाजार में कैंप लगाकर किया गया कोरोना जांच

कर्मनाशा बाजार में कैंप लगाकर किया गया कोरोना जांच

● Bihar News In Hindi.  

कर्मनाशा बाजार में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने कतारबद्ध होकर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की जांच करवाने पहुंचे. एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया.

        कोरोना जांच करते स्वास्थ्य कर्मी फोटो-pnp      

●Purvanchal News Print

Durgavti:  कैमूर जनपद के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत यूपी-बिहार बॉर्डर सीमा के कर्मनाशा बाजार में दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने कैंप लगाकर कोरोना वैश्विक महामारी की जांच किया. 

जांच कैंप की खबर दो रोज पहले ही क्षेत्र के आसपास के लोगों को जानकारी दे दी गई थी. 

जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बीसीएम आशुतोष कुमार सिंह व कश्मेंद्र कुमार शर्मा राकेश कुमार गुप्ता सुशील चंद्र तिवारी शामिल रहे.यह कोरोना कि जांच कैम्प समाजसेवी कर्मनाशा निवासी शंकर गुप्ता के सहयोग से लगवाया गया था.               

Report: संजय मल्होत्रा