●Bihar News In Hindi
● जिला प्रशासन ने मृतक परिजनों को दी 20 हजार रुपये की सरकारी मदद
● अराजकतत्वों ने घटनास्थल पर की थी माहौल बिगाड़ने की कोशिश
दुर्गावती (कैमूर): बिहार राज्य के दुर्गावती थाना अंतर्गत कुल्हड़ियां गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर तेज गति से आ रहे बेलगाम ट्रक की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही एक बाइक सवार की मौत हो गई और वहीं दूसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. ये दोनों यूपी के चंदौली जनपद के रहने वाले हैं.
![]() |
फ़ोटो: रोते बिलखते परिजन |
इस घटना में मारे गए चन्दौली जनपद निवासी दीना शाह के परिजनों को जिला प्रशासन ने 20 हजार रुपए की सरकारी मदद दी. मौके पर पहुंचे कुछ अराजकतत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश किये मगर पुलिस के सूझ बूझ से ऐसा नहीं हो पाया.
जानकारी के मुताबिक घटना के बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रख सड़क को घंटों तक जाम कर दिया और घटनास्थल पर कैमूर डीएम को बुलाने की मांग पर ग्रामीण अड़ गए.
![]() |
फोटो: डीएम को बुलाने पर अड़े लोग |
यह मृतक 45 वर्षीय दिना साह पिता छटंकी साह ग्राम मानिकपुर थाना सैयदराजा जनपद चंदौली निवासी व घायल राजू सिंह ग्राम मानिकपुर सैयदराजा निवासी बताया गया है जो अपनी स्कूटी बाइक लेकर दुर्गावती की तरह जा रहे थे कि कुल्हड़ियां गांव के सामने बेलगाम ट्रक की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई.
![]() |
फोटो: घटना स्थल पर जुटी भीड़ |
उक्त घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने के बाद मामला को किसी तरह सुलझाया और बाद में पहुंचे दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार व अंचल पदाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने मृतक के परिजनों को बीस हजार नगद राशि दी गई.
जिस पर ग्रामीण शांत हो गए और पुलिस प्रशासन ने जब शव को उठाने का प्रयास किया तो मौके पर उदंड किस्म के लोगों ने पुलिस के साथ नोकझोंक की और शव को उठाने से मना कर दिया.
इतना ही नहीं जाम में फंसे मिलिट्री ट्रक के ऊपर भी कुछ अराजकतत्वों के द्वारा हमला कर दिया गया. इतने में ही पुलिस हड़बड़ा गई और दोबारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया ,फिर काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. ट्रक को चालक समेत पुलिस अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.
★Report By: Sanjay Malhotra