खेल दिवस पर स्पोर्टस एकेडमी का हुआ शुभारंभ

खेल दिवस पर स्पोर्टस एकेडमी का हुआ शुभारंभ

Chandauli News In Hindi.

शहाबगंज/ चन्दौली: खेल दिवस पर डूमरी गांव में आदित्य स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन पूर्व प्रधान राममूर्ति सिंह ने फीता काटकर किया.


  फोटो: फीता काटकर खेल एकेडमी का उदघाटन करते अतिथि
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस एकेडमी के द्वारा आउटडोर और इंडोर गेम्स में प्रशिक्षण लेने की सुविधा मिलेगी. जिससे युवा खेल क्षेत्र में जाकर गांव और समाज का नाम रोशन कर सकेंगे. 

फ़ोटो: खेलने का ट्रायल करता युवक







स्पोर्टस शिक्षक विकास यादव ने कहा कि यहां केंद्र खुलने से हर वर्ग के युवाओं को प्रशिक्षण सुविधा प्राप्त होगी. जिसका लाभ गांव समाज के गरीब वर्ग के बच्चों को  मिलेगा. 

  फ़ोटो: खेल प्रशिक्षण के सामान
                                                 स्पोर्ट संचालिका ज्योति वर्मा ने कहा कि स्पोर्टस एकेडमी खोलने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को संसाधन मुहैया कराकर उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है. 

एकेडमी में एथलेटिक्स,बैडमिंटन, कबड्डी, वालीबाल, स्केटिंग, शूटिंग सहित आदि खेलों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस दौरान रत्नेश मौर्या, कृष्ण कुमार सिंह, अभिनव सिंह, जितेंद्र सिंह, चन्दन गुप्ता, उमेश यादव,राधे श्याम,अविनाश,सुजीत कुमार, अमरनाथ, रामनिवास, पियुष सहित आदि लोग उपस्थित रहे. 

रिपोर्ट By:रविन्द्र यादव