सैयदराजा पुलिस ने मारुति कार में लादकर बिहार ले जा रहे तीन गौवंश के साथ दो तस्करों को धर दबोचा

सैयदराजा पुलिस ने मारुति कार में लादकर बिहार ले जा रहे तीन गौवंश के साथ दो तस्करों को धर दबोचा

 ●Chandauli News In Hindi

सैयदराजा/चन्दौली: जनपद में गोवंश तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में शनिवार को चेकिंग के दौरान सैयदराजा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब दो शातिर गौ तस्कर एक मारुति कार में चोरी के तीन गोवंश को लादकर बिहार ले जा रहे थे. 

इसकी सूचना मिलते ही उप निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा मय हमराह नौबतपुर सैयदराजा से गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने के बाद उन्होंने अपना नाम विपिन यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी ग्राम अलावलपुर मठिया थाना भावनपुर जिला गाजीपुर व दूसरा अभियुक्त नूर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद शमीम निवासी मकान नंबर 31/106 गोलगड्डा थाना जैतपुर जिला वाराणसी बताया.

गिरप्तार अभियुक्तों के पास से तीन गोवंश जिसमें 01 गाय और 02 बछड़ा और एक अदद मारुति कार 8-100 वाहन संख्या UP65G5110बरामद किया गया.

गिरप्तार अभियुयुक्तों के विरुद्ध थाना सैयदराजा में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई.

इस गिरप्तारी व बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, उप निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा, हे0का0 अनिल कुमार सिंह व जैनुलद्दीन, का0अरशद खां साथ में शुभम पाण्डेय आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे. 

रिपोर्ट By-उमाशंकर मौर्य