●Chandauli News In Hindi
चंदौली: जनपद में अब तक 36 हजार 142 लोगों की कोविड-19 की सैंपल जांच की जा चुकी है. जिसमें पॉजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1538 तथा नेगेटिव संख्या 34604 है. जबकि लगभग 12 लाख लोगों का सर्विलांस किया जा चुका है.
![]() |
सोशल मीडिया फोटो |
जिसमें कुल बेड की संख्या 681 है. जिला चिकित्सालय चन्दौली में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड क्रियाशील है तथा जिला चिकित्सालय चकिया को L-2 हॉस्पिटल चिन्हित कर क्रियाशील किया जा रहा है जिसमें कुल 60 बेड है.
जनपद में अब तक 36 हजार 142 लोगों की कोविड-19 की सैंपल जांच की जा चुकी है जिसमें पॉजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1538 एवं साथ ही सबसे अधिक 34604 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट दर्ज की गई.
जनपद के लोगों को कोई परेशानी न होने पाए इसे देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में इंटेग्रेटेड कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर स्थापित है जो राउंड द क्लाक क्रियाशील है.
जिसका दूरभाष नं0 05412-260084, 260738, 260230 है. इस पर कोविड से संबंधित समस्त जानकारी दी जाती है.
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में सर्विलांस की 895 टीमों का भी गठन किया गया है. इनके द्वारा प्रत्येक ग्राम सभा में जाकर कोविड-19 से संबंधित जानकारियां लोगों को उपलब्ध कराना, निगरानी समितियां द्वारा नियमित रूप से कोविड-19 से संबंधित घर-घर जाकर सैंपलिंग का कार्य की जा रही है.
जनपद में अब तक लगभग 12 लाख लोगों का सर्विलांस किया जा चुका है. जनपद में होम आइसोलेशन हेतु शासन के मानक अनुसार यदि पॉजिटिव व्यक्ति के घर अतिरिक्त शौचालय, रूम एवं अन्य जरूरी व्यवस्था है तो उनको निरीक्षण के बाद अनुमति दी जा रही है.
इस तरह जनपद के कुल होम आइसोलेट 214 व्यक्ति आइसोलेशन पूर्ण कर चुके हैं. वर्तमान में 124 व्यक्ति होम आइसोलेशन में है.
जिनसे कोविड कमांड एंड कंट्रोल कॉल सेंटर में उपस्थित चिकित्सक व टीम के माध्यम से दैनिक रूप से दूरभाष पर सम्पर्क कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जा रही है.
आवश्यक मेडिकल उपकरण पल्स आक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क, पृथक शौचालय, अलग कमरे की व्यवस्था तथा प्रोटीन युक्त आहार, स्वास्थ्य जीवन शैली के संदर्भ में परामर्श दिया जाता है. जनपद के प्रत्येक समस्त नगर पालिका, नगर पंचायत एवं समस्त ग्राम में साफ-सफाई, सेनीटाइज व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव अभियान चलाकर किया जा रहा है.
साथ ही शरीरिक दूरी, मास्क का उपयोग अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
जनपद में समस्त कार्यालय में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित कर लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग सहित बचाव हेतु जानकारी दी जा रही है.
जनपद में प्रतिदिन शाम को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड- 19 के रोकथाम व प्रभावी कार्यवाही हेतु बैठक कर गहन समीक्षा की जाती है और साथ ही शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जाता है.