दहेज मुक्त प्रेमी जोड़े ने दुर्गावती थाने में रचाई शादी एसपी बने बराती, पत्रकार ने किया मंत्रोच्चार

दहेज मुक्त प्रेमी जोड़े ने दुर्गावती थाने में रचाई शादी एसपी बने बराती, पत्रकार ने किया मंत्रोच्चार

●Bihar News In Hindi

दुर्गावती (कैमूर ): यहां थाने में प्रेमी जोड़ों का बिन बाजा बिना बराती और दहेज मुक्त शादी की चर्चाएं सबकी जुबान पर है. हुआ यूं कि इसमें पुलिस  कप्तान बराती बन गए और अन्य लोग घराती हो गए जबकि पंडित बन एक पत्रकार ने मंत्रोच्चार किया. वर कन्या ने शिव मंदिर में एक दूसरे को वरमाला पहनाया.फिर थाना  स्टॉफ उन्हें आशीर्वाद दिया. यह सब पुलिस कप्तान कैमूर के गवाही में हुआ.


इसके पीछे कहानी यह है कि दोनों का प्रेम इतना परवान चढ़ गया कि मामला थाने पर जा पहुंचा और थाने की पुलिस प्रशासन की मदद से प्रेमी जोड़ों का शादी करा दिया गया. 

माहौल उस समय गुलजार हो गया जब एक प्रेमी जोड़ा शादी करवाने की गुहार लगाते हुए थाने पहुंचा, फिर क्या था ना बैंड बाजा और ना ही बराती और थाने में स्थित शिव मंदिर में ही हो गई प्रेमी जोड़े की शादी. 

अचानक पहुंचे एक अखबार के पत्रकार श्याम सुंदर पांडे ने मंत्र उच्चारण कर दिया. इसके बाद भगवान शिव को साक्षी मान दोनों प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को वर-माला पहनाया. 

इसके बाद लड़के और लड़की पक्ष से आए लोगों के बीच सिंदूरदान का रस्म पूरा किया गया. यही नहीं शादी के बाद प्रेमी जोड़ों को थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आशीर्वाद भी दिया.  खास बात यह रही कि इस मौके पर कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद भी मौजूद थे. 

दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव निवासी नीबुलाल राम दुर्गावती थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव निवासी शांति कुमारी से प्रेम करता था. 

इस बीच शांति ने भी नीबूलाल लाल को दिल दे बैठी और दोनों के बीच प्रेम का रिश्ता परवान पर पहुंचा. लेकिन बाद में नीबूलाल शादी करने से इनकार करने लगा. 

तब शांति कुमारी नीबूलाल के ऊपर शादी करने का दबाव डालती रही लेकिन वह इंकार करता रहा. ऐसे में शांति कुमारी दुर्गावती थाने पहुंची और पूरी घटना की आपबीती सामने रखी.

ऐसे में पुलिस ने पहल करते हुए दोनों पक्ष के लोगों को दुर्गावती थाने बुलाया क्योंकि दोनों बालिग हैं और फिर प्रेम का रिश्ता शादी में तब्दील करने की बात दोनों पक्षों के बीच कही गई. 

जब दोनों पक्ष मान लिये तो शादी की रस्में पूरी की गई. पुलिसकर्मी बाराती बन गए अन्य लोग घराती बन गए. 

प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी गई. मौके पर लड़का और लड़की दोनों के परिवार वाले मौजूद थे. पुलिस की इस उदारता को लोग क्षेत्र में चौतरफा सलाम कर रहे हैं.

 रिपोर्ट By:संजय मल्होत्रा