चन्दौली: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में जहां कोरोना काल में लोग परेशान हैं वहीं सैयदराजा इंटर कालेज में बच्चों से अतिरिक्त फीस लिए जाने का मामला सामने आने पर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भड़क गए . जब सैय्यदराजा विधान सभा के पूर्व विधायक ने आक्रोश व्यक्त किया तो डीआईओएस चन्दौली को सफाई देनी शुरू कर दी. फिर मामले का पटापेक्ष करने का तरीका खोजा जाने लगा. खबर है कि सैय्यदराजा स्थित नेशनल इंटर कालेज में मनोज सिंह डब्ल्यू को अतिरिक्त फीस लिए जाने की सूचना मिली.जिसके बाद पूर्व विधायक डब्लू तुरंत स्कूल में पहुंच कर स्पष्टीकरण की मांग किया. बाद में जिला विद्यालय निरीक्षक ने अब किसी प्रकार का अतिरिक्त फीस न लेने की बात कही. वहीं जिन बच्चों से अतिरिक्त फीस लिया गया है वह आगामी फीस में मेंन्टेन करने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद पूर्व विधायक शांत हुए और इस प्रकार की गलती न दुहराने की हिदायद भी दी. [भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]