समाजसेवी विवेक मौर्या ने गरीब बच्चों के बीच मनाया जन्मदिन , बांटी पुस्तक पेन व मिठाईयां

समाजसेवी विवेक मौर्या ने गरीब बच्चों के बीच मनाया जन्मदिन , बांटी पुस्तक पेन व मिठाईयां

Chandauli News In Hindi

चंदौली: हिंदू स्वराज्य सेना चंद के जिला संगठन मंत्री् युवा समाजसेवी विवेक मौर्या ने अपने जन्मदिन को नगर क्षेत्र के गरीब बच्चों के बीच मनाकर मिसाल पेश किया. 

 जन्म दिन पर पुस्तकें पेन व मिठाइयों को बांटते हुए
जिले के टीम ने गरीब बस्तियों में पहुचकर छोटे बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और बच्चों में किताब व पेन व मिठाईयां बाँटकर अपनी खुशियां साझा की.  

विवेक मौर्या ने कहा कि जब ईश्वर हमें मनुष्य का जन्म दिया तब ही उसने हमें इस लायक बना दिया और इस जीवन को लोगों की मदद में लगाना चाहिए. 

 फोटो: खुशियां बच्चों के साथ बांटते हुए

मदद न करने के लिए बहाने तो लाखों मिल जाते हैं पर एक बार किसी की मदद कर जो सुकून मिलता है. 

वह तमाम ऐशोआराम आपको नहीं दे सकते. आज का दिन मेरे लिए यादगार पल है कि मैंने ऐसे समाज के बीच अपना जन्मदिन मनाया है, जिसे मैंने कभी सोचा नहीं था. 

आज गरीब बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मना कर मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. 

 जन्म दिन बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते

इस मौके पर मैं समाज के लोगो से कहता हूं आप भी ऐसे समाज को अपने कार्यक्रम में जोड़िए.

 जिससे आपकी जो खुशी है वह दूसरे बांटने से खुशी दुगनी हो जाए.

जिलाध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि समाज के जरूरतमन्दों की सेवा करना ही हमारी प्राथमिकता है.  

यह सेवा कार्य निरंतर चलता रहेगा. हम सबकी जिम्मेदारी है कि ऐसी वंचित समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हम लोग अलग-अलग तरह के कार्यक्रम करते रहते हैं. उसी संदर्भ में आज का कार्यक्रम रहा है. 

जिसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी.इस दौरान मुख्य रूप से राहुल सिंह, विवेक मौर्या, हिंदूवादी शिवम  सिंह, प्रियांशु कुमार, सिद्धार्थ मौर्या प्रदुम्न पाल, आशीष तिवारी,विकास कुमार, शिवराम, मोनू, प्रवीन, पवन, रजत सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे. 

रिपोर्ट By: विकास दास