●Chandauli News In Hindi
कमालपुर/चन्दौली: मोहर्रम त्यौहार को देखते हुए नवागत धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने कमालपुर कस्बा में फ्लैग मार्च निकाला.
![]() |
फ्लैग मार्च निकालती धीना पुलिस |
प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते इस बार ताजिया बनाने व ताजिया निकालने पर रोक लगाया गया है. ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन करवाते हुए मोहर्रम के त्यौहार को शांति के साथ मनाया जा सके.
इसके लिए नवागत धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति अपने मातहतों के साथ कमालपुर कस्बा में फ्लैग मार्च निकालकर शांति का अपील किया, इस मौके पर नवागत थानाध्यक्ष ने कहा कि शांति अमन चैन के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना नितांत आवश्यक है. अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी की जा रही है. किसी भी दशा में चिन्हित अराजक तत्वों को नहीं छोड़ा जाएगा.
इस मौके पर धीना थाना उपनिरीक्षक राजनारायण पांडेय, उपनिरीक्षक दुर्गादत्त यादव, उपनिरीक्षक धनजंय मिश्रा, प्रदीप चौहान, आलोक कुमार, मुहम्मद शादाब, शैलेश, प्रमोद, राशिद खान, आरती यादव आदि शामिल रहे.