रविदासिया धर्म संगठन के नेतृत्व में हुआ रविदास पर परिचर्चा

रविदासिया धर्म संगठन के नेतृत्व में हुआ रविदास पर परिचर्चा

Bihar News In Hindi

 रविदास संगठन विज्ञान के ऊपर आधारित धार्मिक संगठन है, जो लोगों के दुःख दर्द में शामिल होकर उनकी समस्याओं में मदद करता है.

सोशल मीडिया फोटो
●purvanchal news print

दुर्गावती (कैमूर): रामगढ़ के डरवन गांव में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन कैमूर के नेतृत्व में रविदास पर परिचर्चा किया गया.

 जिसकी अध्यक्षता मोहन राम संचालन गोरख कुमार ने किया. साज बाज के साथ संगत इस गांव में पहुंचकर रविदास चर्चा शुरू किया गया.

 जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोग शामिल रहे. जिला महासचिव सरोज कुमार ने बताया कि रविदासिया धर्म संगठन कोई राजनीतिक संगठन नहीं है. 

यह विज्ञान के ऊपर आधारित धर्म संगठन है और गांव स्तर पर कमेटी बनाने का काम शुरू हो गया है. गरीबों के दुःख दर्द में शामिल होकर गरीबों की मदद करता है. 

असहाय  मजदूरों की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाया जाता है. यह संगठन बिहार में ही नहीं पूरे भारत में चल रहा है. 

मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार जिला, महासचिव सरोज कुमार, जिला प्रचार सचिव अखिलेश कुमार, प्रखंड प्रभारी सुरेश वाडेकर, सलाहकार विनोद कुमार आदि संगठन के दर्जनों पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. 

रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा.