■ Purvanchal News In Hindi
चंदौली: जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नौगढ़ विकास खंड में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में अधूरे पड़े शौचालयों का निर्माण अविलंब तीन दिनों के भीतर पूर्ण कराया जाए.
सीडीओ सोमवार को विकास भवन के सभागार में नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे.
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में लक्ष्य के सापेक्ष शौचालय का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है, उसे अविलंब 3 दिन के अंदर किसी भी दशा में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण करना ग्राम पंचायत अधिकारियों की जिम्मेदारी है. ताकि अधूरे पढ़ें शौचालयों का निर्माण तीन दिनों के भीतर पूर्ण हो जाए.
इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. साथ ही संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा स्वयं की मौजूदगी में अधूरे/निर्माणाधीन शौचालयों को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें.
इसमें कोई भी लापरवाही व मानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा.
उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने आवंटित ग्राम पंचायतों का सक्रिय मानिटरिंग करते हुए स्वच्छ शौचालयों को पूर्ण कराना सुनिश्चित हो.
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे साहित्य नोडल अधिकारी उपस्थित थे.