●Kaimur News In Hindi
Durgawati (कैमूर): राष्ट्रीय जनता दल के छात्र प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष शिवम प्रताप सिंह ने क्षेत्र भ्रमण करते हुए कहा कि रामगढ़ विधानसभा के मौजूदा विधायक जनता की भीड़ जुटाकर सड़कों पर नारियल फोड़कर जनता को गुमराह कर रहे हैं.
राष्ट्रीय जनता दल के छात्र प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष शिवम प्रताप सिंह फोटो:pnpवे जनता के प्रति अपना विश्वास खो रहे हैं. केवल सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं मगर धरातल पर सच्चाई से दूर जनता की दुर्गति से उनका कोई लेना देना नहीं है.
उनके किये वादे भी अधूरे पड़े हुए हैं. वर्तमान में अकोढ़ी मेला से कर्णपुरा होते हुए कलवरिया गांव तक साउथ माइनर पर पक्की सड़क के पुनर्निर्माण का शिलान्यास किया गया था.
दो महीना बीत गए परंतु आज तक काम नहीं लग पाया है. यह योजना सही में पास है या नहीं, जनता अभी तक गुमराह हैं. इसलिए दिन प्रतिदिन युवा वर्ग प्रतिनिधि के कारनामे से काफी नाराज हो चुके हैं और उनसे विश्वास टूट चुका है.
केवल नारियल फोड़ने से विकास नहीं होता है, उन्हें समझना चाहिए कि सिर्फ काम करने से विकास होता है.
पुराने सड़क जिसमें शिलान्यास और नारियल फोड़ने का कोई प्रावधान नहीं है परंतु उन्होंने नारियल फोड़ना अपने जीवन से जोड़ लिया है. यह जनता के साथ काफी बड़ा छल है.
विकास कार्य की सारी योजनाओं में बंदरबांट हो रहा है विकास के प्रति कहीं कोई ईमानदारी और वफादारी दिखाई नहीं दे रही हैं. जनता को सिर्फ धोखा देने का काम किया जा रहा है.
जिससे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सभी जनता टूट चुकी है क्योंकि प्रतिनिधि अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हैं.
विदित हो कि शिवम प्रताप सिंह के नेतृत्व में रामगढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल के प्रति नौजवानों का रुझान बढ़ता जा रहा है.
नौजवानों को विश्वास हो गया है कि शिवम प्रताप सिंह पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में उभरते नजर आ रहे हैं.
सभी क्षेत्र के नौजवानों की समस्याओं को लेकर प्रखंड स्तर पर अपने कुशल नेतृत्व क्षमता तथा संगठन शक्ति के द्वारा सबका समाधान किया जा रहा है.
इनके त्याग तपस्या का प्रतिफल है कि यहां प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत संगठन की शक्ति काफी मजबूत होती नजर आ रही है तथा अटूट विश्वास पैदा होता जा रहा है.
कर्मठ शिवम प्रताप सिंह के स्वभाव से लोग आकर्षित भी होते जा रहे हैं. यही कारण है कि अन्य दलों की अपेक्षा युवा वर्ग राष्ट्रीय जनता दल की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
साथ में राजद युवा प्रकोष्ठ के प्रखंड उपाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव सहयोग कर रहे हैं.
Report By: संजय मल्होत्रा