पत्रकारों के साथ अभद्रता दबाव बर्दाश्त नहीं, शिकायत मिलने पर होगी अविलम्ब कार्रवाई : डीएम कैमूर

पत्रकारों के साथ अभद्रता दबाव बर्दाश्त नहीं, शिकायत मिलने पर होगी अविलम्ब कार्रवाई : डीएम कैमूर

◆Bihar News in Hindi

दुर्गावती (कैमूर): स्थानीय बाजार में चाय की चुस्की के साथ राजनीतिक चर्चाएं आजकल जोरों से हो रही है. बता दें कि इन दुकानों पर पत्रकार एवं पुलिस प्रशासन के लोग भी चाय पीने के लिए आते जाते रहते हैं. वहीं कुछ पार्टी के लोग पत्रकार से तू-तू मैं-मैं करने से बाज नहीं आ रहे हैं. 

इस माहौल के मद्देनजर कैमूर डीएम ने कहा कि जनपद में पत्रकारों के साथ अभद्रता दबाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, साथ ही शिकायत मिलने पर अविलम्ब कार्रवाई होगी.

 
जिलाधिकारी कैमूर बिहार फोटो:pnp
यहां तक की सोशल मीडिया पर कुछ दल के खास लोगों के द्वारा यहां के पत्रकारों को पत्तल कार तक कह दिया गया जबकि पत्रकार को किसी पार्टी दल से कोई मतलब नहीं होता है, पत्रकार तो किसी दल का नहीं होता वह तो निष्पक्ष होता है.


 उसे किसी दल से जोड़कर देखना बेईमानी होगी. इसके बाद भी पार्टी के लोग पत्रकार के ऊपर दबाव बनाना चाहते हैं. 

पत्रकार अगर दूसरे पार्टी का खबर लिखता है तो कुछ पार्टी के लोग उसे बिकाऊ पत्रकार कह कर संबोधित करते हैं. जिससे उसे भरे समाज में बेइज्जती का सामना करना पड़ रहा है.

 पत्रकार से बसपा पार्टी के कुछ नेताओं ने तू तू मैं मैं करने से बाज नहीं आए, जबकि संवाददाता सभी पार्टियों का खबर लिखने के लिए स्वतंत्र है.

पार्टी के दबंग नेताओं की हरकत से आजिज आकर संवाददाता संजय मल्होत्रा ने इसकी शिकायत जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी से की है. इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने कहा कि अगर इस तरह की हरकत होती है तो पत्रकार अविलंब बताएं कार्रवाई की जाएगी. 

रिपोर्ट By: संजय मल्होत्रा