भूमि विवाद संबंधित किसी भी मामले को नजर अंदाज न किया जाए: मंडलायुक्त वाराणासी

भूमि विवाद संबंधित किसी भी मामले को नजर अंदाज न किया जाए: मंडलायुक्त वाराणासी

◆Uttra Pradrdh News In Hindi

  आईजी विजय सिंह मीणा ने कहा- संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखें. अवांछनीय तत्वों के साथ सख्ती से पेश आएं पुलिस

 त्योहारों के मद्देनजर आपसी सौहार्द, शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश, जनपद के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

फोटोमंडलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल व आईजी विजय सिंह मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए      
















चंदौली: जनपद के नोडल ऑफिसर व मंडलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल व आईजी विजय सिंह मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ आगामी त्योहारों के मद्देनजर जनपद में आपसी सौहार्द, शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बैठक किया गया.

बैठक में मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भूमि विवाद संबंधित किसी भी मामले को नजर अंदाज न किया जाए.

 ऐसे मामलों को तत्परता से सुलझाएं और जहां कहीं भी आवश्यकता हो दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह समझौता कराते हुए विवाद का निपटारा कराया जाए

 उन्होंने दो टूक में कहा यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी ऐसे मामलों के चलते कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने न पाए. 

आगामी त्यौहारों मुहर्रम एवं गणेश चतुर्थी को देखते हुए शांति समितियों संबंधित बैठक करते हुए जन सामान्य को शासन के निर्देशों से अवगत करा दिया जाए.

 कोविड-19 को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा और इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए.

 सभी उप जिलाधिकारियों व क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक बैठक करते हुए लोगों को शासन के निर्देशों को पहले से ही अवगत करा दिया जाए. 

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद यदि कहीं भी आशंका हो तो अवांछित तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित हो. 

जहां जरूरी समझे ऐसे अवांछनीय तत्वों के शस्त्र लाइसेंस के जब्तीकरण, निरस्त की कार्रवाई भी करें. 

आईजी विजय सिंह मीणा ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी संबंधित उप जिलाधिकारियों व राजस्व विभाग के ग्राम लेबल के अधिकारियों के समन्वय बनाते हुए सजग और सतर्क नजर रखें. शासन के निर्देशों को अवगत कराते हुए लोगों को समझाएं. 

 उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखें. अवांछनीय तत्वों के साथ सख्ती से पेश आएं और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए. 

इस अवसर पर मंडलायुक्त ने जनपद में बाढ़ से बचाव के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए, मुकम्मल रखने के निर्देश दिए. 

उन्होंने कहा कि अब नदियों में जल स्तर काफी बढ़ गया है और ऐसे में यह सुनिश्चित करें कि नाव में क्षमता से अधिक यात्री न बैठाएं. 

इसका तत्काल पालन सुनिश्चित कराया जाए.

 अंत में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सभी अधिकारियों को मंडलायुक्त महोदय के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए.

  पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर, उपजिलाधिकारी सदर सहित अधिशासी अधिकारी, संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

मंडलायुक्त ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण 

इसके बाद मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल महोदय द्वारा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के दौरान एकीकृत कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर में खुद होम आइसुलेट व्यक्ति से फोन पर बातचीत कर पूछा कि आप का स्वास्थ्य कैसा है कोई परेशानी तो नही जानकारी ली. दवाओं का प्रयोग व सावधानी बरतने के निर्देश दिए.

[भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]