● Bihar News In Hindi
दुर्गावती (कैमूर): स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कर्णपुरा निवासी सरोज कुमार के पिता बब्बन राम की बीमारी के कारण मौत हो गई थी.
जहां परिजनों से मिलने पहुंचे कैमूर जिला चेयरमैन वकील यादव उर्फ विशंभर यादव ने पीड़ित के प्रति संवेदना व्यक्त किया.
![]() |
कैमूर चेयरमैन को समस्याओं से अवगत कराते हुए ग्रामीण |
उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बधाते हुए कहा कि धैर्य से काम लेना है, आपके दुख सुख में हम आपके साथ हैं.
उसके बाद ग्रामीणों ने चेयरमैन से गांव के जनसमस्याओं से अवगत कराया और ग्रामीणों ने कहा कि इस गांव की मुख्य सड़क पर कीचड़ पसरा रहता है हल्की बारिश होने के बाद काफी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
जिससे ग्रामीणों को रास्ता चलना दूभर हो गया है. यहां 15 सालों से क्षेत्र के सभी प्रतिनिधि सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बने हुए हैं और आज तक गलियों में कीचड़ व जलजमाव बना रहता है.
जबकि उक्त गांव के ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया व बीडीसी तथा जिला परिषद सदस्य से कई बार गली नाली आदि कई समस्याओं को लेकर अवगत करा चुके हैं लेकिन अब तक किसी प्रतिनिधि ने कोई संज्ञान नहीं लिया.
![]() |
दुर्व्यवस्थाओं से घिरा क्षेत्र |
और न्यू प्राथमिक विद्यालय पिपरा के समस्या को भी ग्रामीणों ने अवगत कराते हुए कहा कि उक्त विद्यालय के ठीक सामने पोखरी है. जिसमें काफी पानी भरा रहता है, जहां स्कूल के छोटे-छोटे छात्र छात्राएं आए दिन पानी में गिर जाते हैं. विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे अगर गिर गए तो मौत हो सकती है तथा यहां खाना बनाने वाली रसोईया महिलाएं भी पानी में से होकर आती जाती हैं. के
सभी समस्याओं से रूबरू होते हुए चेयरमैन वकील यादव ने कहा कि विद्यालय के सामने मिट्टी पटायावाया जाएगा और नल जल योजना के दौरान पानी टंकी लगाया जाएगा और उक्त गली का निर्माण कराया जाएगा. मौके पर बुच्चन सिंह, बसपा कैमूर जिला अध्यक्ष राम एकबाल राम आदि कई मानिंद नेतागण उपस्थित रहे.
रिपोर्ट:संजय मलहोत्रा