◆Hariyana News In Hindi
फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) भी कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के चपेट में आ गए हैं.
![]() |
सोशल मीडिया-फोटो |
उल्लेखनीय हो कि आज सुबह ही मुख्यमंत्री का सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए पंचकूला कोविड लैब में भेजा गया था. जबकि शाम होते उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई.
खबर है कि रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आइसोलेट हो गए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में जुट गया है.
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों से की यह अपील
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खुद ट्विटर पर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी. साथ ही यह अपील में लिखा कि ' मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं जो पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए वो अपनी कोरोना जांच करवा लें.' इसके अलावा मैं सभी से होम क्वारंटाइन में जाने की अपील करता हूं.
इससे पूर्व, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और भाजपा के दो विधायकों की जांच में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी.राज्य के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी मीडिया को दी.