लापता युवक की लाश कुएं से मिलने के बाद हुआ बवाल, तोड़ फोड़ ,सपा विधायक धरने पर बैठे

लापता युवक की लाश कुएं से मिलने के बाद हुआ बवाल, तोड़ फोड़ ,सपा विधायक धरने पर बैठे

Chandauli News In Hindi

अनमोल यादव की हत्या के मामले में दो नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बरठी गांव में एक कुएं में लापता युवक की लाश मिलने के बाद बवाल हो गया. आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर तोड़फोड़ की. एक व्यापारी के गाड़ी को निशाना बनाते हुए पलट दिया. पुलिस के विरोध में समाजवादी पार्टी के नेता धरने पर बैठ गए. सकलडीहा पुलिस हत्यारों की सुराग में जुट गई है.

चन्दौली: जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बरठी गांव के पास औघर बाबा के कुएं में एक युवक की सोमवार की सुबह कुएं में उतराया हुआ शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई


यह युवक चतुर्भुजपुर निवासी जय प्रकाश यादव का वही पुत्र अनमोल (22) निकला, जो शनिवार की देर रात मोबाइल पर बातचीत करते हुए गायब हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त किया था.

 बता दें कि शनिवार की देर रात फोन पर बात करते हुए अनमोल के अचानक गुम हो जाने पर परिजनों ने सकलडीहा कोतवाली में अपहरण की आशंका जताते हुए गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था. आज शव मिलने पर पूरे गांव में तनाव व्याप्त हो गया. 

मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई. पुलिस द्वारा हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद शव को कब्जे में लिया और पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. 

बरठी मौके पर पहुंची सकलडीहा कोतवाल वंदना सिंह





सोमवार की सुबह युवक की लाश कुंए में पाए जाने की खबर के बाद सकलडीहा कोतवाल वंदना सिंह मौके पर पहुंची. युवक के शव मिलने के बाद बरठी व आसपास में तनाव बढ़ गया. भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गई है. लोगों में आक्रोश देखा गया. 

आक्रोशित भीड़ ने किया तोड़-फोड़ किया, व्यापारी के गाड़ी को निशाना बनाया


युवक के हत्या का मामला सामने आते ही आक्रोशित भीड़ ने तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया. सकलडीहा रेलवे स्टेशन गेट को बंद कर जाम लगा दिया गया. स्टेशन से जाने वाली सड़क मार्ग भोजापुर , सैयदराजा, सकलडीहा बाजार मार्च जाम हो गया . पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई. जगह-जगह बांस बल्लियों से रास्ते को घेरे जाने की वजह से अधिकारियों को अपनी गाड़ी छोड़कर घटना स्थल तक पैदल जाना पड़ा. इस तोड़फोड़ में एक व्यापारी के दो गाडियों को भीड़ ने निशाना बनाया.  

सपा के सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव धरने पर बैठे

इस घटना की खबर पाकर सपा विधायक प्रभु नारायण यादव, जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर समेत तमाम नेता मौके पर बरठी गांव पहुंचते ही धरने पर बैठ गए. सकलडीहा विधायक ने इस घटना में सीधा आरोप लगाया कि पुलिस हत्यारों से मिली हुई है.

 उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अनमोल की खोजबीन में उसके घर में घुसी थी. विधायक ने कहा कि जब पुलिस खुद उसे सुरक्षित होने की जानकारी दे रही थी तो आज उसकी लाश कैसे कुएं में मिली. 

वह कौन व्यक्ति है जिसके आश्वासन पर पुलिस सुरक्षित होने की बात कही. विधायक ने मांग किया कि उसे भी हत्या में शामिल होने के आरोप में जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. 

उन्होंने पुलिस पर इस मामले में घोर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए. 

सपा विधायक ने अनमोल के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की.

डीएम, एसपी घटनास्थल पर पहुंच ली पूरी जानकारी

चंदौली डीएम व एसपी घटना की खबर होते ही मौके पर पहुंच गए. सकलडीहा विधायक के धरना पर बैठने से मामला और गंभीर हो गया था. वहां पहुंचते ही सकलडीहा कोतवाल वंदना सिंह से पूरी घटना की जानकारी ली और घटनास्थल का मौका मुआयना के बाद सपा नेताओं को भरोसा दिया कि अनमोल के हत्यारे जल्द पकड़े जाएंगे. इनके साथ के एएसपी प्रेम चंद के अलावा भारी संख्या में पीएसी के जवान थे.

अनमोल के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल से एक युवक तक पहुंची पुलिस!

बताया जाता है कि जिस मोबाइल फोन से अनमोल यादव की बातचीत करते हुए घर से बाहर निकला थ उस मोबाइल फोन की डीटेल खंगाले के बाद पुलिस उसी गांव के एक युवक को थाने पकड़ कर ले गई थी. 

पुलिस को उम्मीद है कि यह युवक हत्यारों के सुराग तक ले जाएगा. खबर है कि उक्त युवक को छुड़ाने के लिए पुलिस पर राजनीतिक धौंस भी दिखाया गया है.

यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर किस व्यक्ति से अनमोल यादव ने फोन पर बुलावे के बाद घर पर फोन रख बाहर निकल गया.  

अनमोल अपने दोस्त के साथ अक्सर मिर्ज़ापुर जनपद में क्यूं जाता था!         

सूत्रों के अनुसार एक तरफ चर्चा यह भी है कि अनमोल का एक दोस्त साथ में पढ़ता है, उसी ने फोन करके उसे उस दिन बुलाया था. उसी दोस्त के साथ अनमोल का उसके रिश्तेदार के यहां मिर्ज़ापुर जिले में आना जाना अधिक था. आखिर वह क्यूं मिर्ज़ापुर अक्सर जाता रहता था?

 

'अचानक बर्ड डे पार्टी' क्यों आ गई सुर्खियों में !

भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो अनमोल के बर्ड डे पार्टी में शामिल होने की चर्चा भी शुरू हो गई है. उसकी हत्या के बाद क्यों आ गई यह बर्थडे पार्टी सुर्खियों में. उस दिन बर्ड डे पार्टी में कौन-कौन से लोग शामिल हुए थे. वह किससे-किससे मिला था. यह बर्ड डे पार्टी की कहानी में कुछ दम है. वहां उसे विशेष रूप से क्यों बुलाया गया, क्या इस बर्ड डे पार्टी से भी अनमोल के गायब होने से लेकर हत्या तक की कहानी जुड़ी है. क्या यह कहानी अनमोल को दोस्त के साथ मिर्ज़ापुर जनपद से जोड़ रही है.  

रिपोर्ट: भूपेंद्र कुमार, जिला ब्यूरो चीफ