लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, कर रहे थे जेईई व नीट परीक्षा टालने की मांग

लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, कर रहे थे जेईई व नीट परीक्षा टालने की मांग

Uttar Pradesh News In Hindi

लखनऊ: गुरुवार को यूपी की राजधानी में पुलिस कहर बनकर सपा कार्यकर्ताओं पर टूट पड़ी. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.

कार्यकर्ताओं को उठाती लखनऊ पुलिस फोटो: pnp

 JEE और NEET परीक्षा टालने की मांग करते हुए एसपी कार्यकर्ता राज भवन के पास इकट्ठा हुए थे. इनका कहना था कि परीक्षा को अभी टाल दिया जाए. 

 कार्यकर्ता को पिटती पुलिस







इस दौरान पुलिस की कार्यकर्ताओं से भिड़ंत हो गई. पुलिस ने लाठियां बरसाते हुए उन्हें वहां से हटाया और कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. 

पुलिस से बचाव करते सपा कार्यकर्ता
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पुलिस की कार्रवाई को निर्मम और निंदनीय करार दिया है.