●Uttar Pradesh News In Hindi
प्रयागराज/ चन्दौली: उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली में वर्ष 2006-07 के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अंतर्गत विकास खंड चकिया को आवंटित सरकारी कार्य को ठेकेदार तथा सरकारी मशीनरी ने आपस में मिल बांटकर हजम कर दिया था.
मनरेगा धन गबन के मामले में अवर अभियंता को ईओ डब्ल्यू की टीम ने प्रयागराज के मांडा में धर दबोचा.
![]() |
फोटो:सोशल मीडिया |
इस चिन्हित कार्यो में जिम्मेदार लोगों के द्वारा ग्रामीण मजदूरों से कार्य न कराकर उनके स्थान पर ट्रैक्टर और आधुनिक मशीनों का प्रयोग कर अनियमितता की गई तथा फर्जी लेबरों का नाम और हस्ताक्षर बनाकर मास्टर रोल तैयार किया गया.
इसमें लगभग 13.50 लाख का सरकारी धन का गबन कर लिया गया. तत्कालीन अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा मूलचंद वर्मा के विरुद्ध धारा- 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी, 34 भादवि और धारा 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अपराध में संलिप्तता पायी गई.
गुरुवार को डी प्रदीप कुमार पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी (ईओ डब्ल्यू) के द्वारा गठित टीम ने इस प्रकरण में वांछित अभियुक्त अवर अभियंता मूलचंद वर्मा को नियुक्ति स्थल प्रयागराज के मांडा से धर दबोचा.