●Chandauli News In Hindi
चन्दौल: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर डॉ विनोद बिंद को सदस्यता कराया था.
फ़ोटो: स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत करते सपाई
रविवार को यहां सपा कार्यालय पहुंचते ही दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया. उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.
स्वागत के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव ने कहा कि भाजपा के सरकार के पतन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
सपा की नीतियों से प्रभावित होकर हर वर्ग और समुदाय के लोग जोड़कर सपा को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमारे जनपद के चिकित्सक डॉ विनोद बिंद को सदस्यता ग्रहण करा कर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने का काम किया है.
डॉ विनोद बिंद ने कहा कि भाजपा की सरकार में नौकरिया छीनी जा रही हैं, पूजी पतियों के हाथों में संस्थाओं को दे दिया जा रहा है.
इससे यह साबित हो रहा है कि अंग्रेजी हुकूमत से कम यह सरकार नहीं है. हमारे बच्चे पढ़ लिख कर भी ठेकेदारी पर काम करने को मजबूर होंगे. बेरोजगारी बढ़ेगी, महंगाई आसमान छू रहा है. फोटो: डॉ विनोद बिंद का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता
कोरोना काल के नामलूटपाट मची हुई है. जनता सब कुछ समझ चुकी हैं. अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है. हर हाल में जनता सत्ता परिवर्तन के मूड में है.
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से एक जनसभा के पूर्व अध्यक्ष चकरू यादव, ब्लाक प्रमुख महेंद्र पासवान, प्रेम तिवारी, विधानसभा अध्यक्ष जलालुद्दीन ,पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल, बिंद समाज के जिला अध्यक्ष सोम बिंद ,गोंड समाज के जिला अध्यक्ष विजय गोंड बॉर्डर ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव, संजय नट,कमलेश यादव ,धर्मेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे.