लॉकडाउन में बिना परमिशन सभी दलों के नेता निकाल रहे रैली, उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

लॉकडाउन में बिना परमिशन सभी दलों के नेता निकाल रहे रैली, उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

Bihar News In Hindi

दुर्गावती (कैमूर): रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरा तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. सभी दलों के नेता लॉक डाउन को ताक पर रखते हुए बिना परमिशन के हजारों हजार की संख्या में रैली निकालकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं.

रैली में जुटी भीड़ फोटो 




                                                जबकि शासन-प्रशासन के लोग सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बने हुए हैं.  

चर्चा यह है कि कुछ पार्टी और नेताओं के पास पब्लिक की भीड़ इकट्ठा करने के लिए लोगों को प्रति व्यक्ति दो सौ रुपए और एक गमछा देकर  भीड़ इकट्ठा किया जा रहा है. रामगढ़ विधानसभा में कौन जीतेगा, कौन हारेगा इसकी चर्चाएं चौक चौराहे चाय की दुकानों पर लोग करते नजर आ रहे हैं.  यही नहीं बल्कि कुछ कार्यकर्ता आपस में तू तू- मैं मैं भी करते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि क्षेत्र में कुछ ऐसे भी कार्यकर्ता हैं, जो कभी राजद तो कभी बसपा तो कभी भाजपा का गुणगान गाते हुए फिर रहे हैं और उनके बीच आपस में तू-तू मैं-मैं आम बात हो गई हैं,।

नेतागिरी कम और चमचागिरी ज्यादा हो रही है, सभी पार्टी के लोग दलितों के मसीहा बनते नजर आ रहे हैं और जब गरीबों के ऊपर कोई मुसीबत पड़ती है तो एक भी नेता या कार्यकर्ता नजर नहीं आते हैं. 


Report By:sanjay malhotra