चन्दौली /अलीनगर: जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के मटकुट्टा गांव के समीप धानापुर रजवाहा में बुधवार को उतराया हुआ 50 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मर्चरी में रखवा दिया है.
अलीनगर थाना क्षेत्र के मटकुट्टा गांव के समीप धानापुर रजवाहा में पुलिया के समीप एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव पानी में उतर आया हुआ था.शव चार-पांच दिन का होने के कारण उससे दुर्गंध भी उठ रहा था. पहुंचे लोगों ने कयास लगा रहे थे कि शव कहीं से बहकर आने के बाद पुलिया में कई दिनों तक फंसा रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने की प्रयास में जुटी रही. लेकिन देर शाम तक अधेड़ का शिनाख्त नहीं हो पाया. इस संबंध में पूछे जाने पर एसआई ताराचंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. रिपोर्ट: श्रीराम तिवारी