चन्दौली: फिर आयी आफत गंगा कटान से परेशान होकर ग्रामीणों ने गंगा में किया प्रदर्शन
Harvansh Patel8/05/2020 04:48:00 pm
फोटो pnp: प्रदर्शन करते ग्रामीण
धीना/चन्दौली:उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में धीना थाना क्षेत्र के महुजी ग्राम सभा में ग्रामीणों ने निरंतर हो रहे गंगा के कटान से परेशान होकर आज मां गंगा में खड़े होकर योगी सरकार से गुहार लगाई. हर साल की भांति इस बार भी गंगा के किनारे बसे लोगों के ऊपर आफत आने लगी है. इनके गांव की ओर बढ़ते गंगा कटान को रोका नहीं गया तो भारी क्षति होना तय है. ग्रामीणों का कहना है कि इनके गांव में दो नदियां चारों तरफ से घेर लेती है, जिसकी वजह से ग्रामीणों को प्रत्येक वर्ष काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यहां के समाज सेवी अनिल यादव ने बताया यह बेहद ही चिंताजनक स्थिति है. आने वाले भविष्य के लिए गांव के ऊपर खतरा मंडरा रहा है. श्री यादव ने बताया आगे से मां गंगा और पीछे से अगहर वीर बहुरिया नदी है, जो प्रत्येक वर्ष बाढ़ आने से तटीय ग्रामवासियों को अपना घर छोड़कर गांव में कैंप लगाकर बसना पड़ता है. यहां निषाद परिवार के लोग मछली बेच कर अपना जीविका चलाते हैं वही दक्षिणी छोर पर बसे दलित बस्ती के लोग अपनी आजीविका मजदूरी करके चलाते हैं. यह दोनों समाज भूमिहीन है. जबकि प्रत्येक वर्ष इनके लिए यह कटान बहुत बड़ी समस्या पैदा करता है. योगी सरकार और जनपद के आला अफसरों से दरख्वास्त है इस समस्या को गंभीरता से संज्ञान में ले और त्वरित कार्रवाई करें अन्यथा आमरण अनशन के लिए अपने प्राणों की आहुति भी देकर ग्रामीणों को बचाएंगे. इस अवसर पर अनिल यादव, शंभू निषाद, अरुण निषाद, रामनरेश निषाद, महादेव निषाद, सुनील राम, ज्ञानचंद राम, रामभरोस राम, रामवती देवी, कपिल देव, निषाद आदि उपस्थित रहे.[भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]