
गोष्ठी में भाग लेते किसान
● सकलडीहा विकास खंड के तेनुवट गांव में गोष्ठी में बताए गए खेती के तरीके ● बीएचयू आयुर्वेद विभाग के प्रोफेसर यामिनी भूषण त्रिपाठी ने कहा- आमदनी बढ़ाना मुख्य मकसद चन्दौली: जनपद के सकलडीहा विकास खंड के तेनुवट गांव में बुधवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय आयुर्वेद विभाग के प्रोफेसर यामिनी भूषण त्रिपाठी के सानिध्य में मेडिसिनल खेती के लिए किसानों को जागरूक किया गया. वहीं सीमैप लखनऊ की डॉ कामिनी सिंह ने किसानों को मेडिसिनल खेती के लिए जागरूक करने का काम किया.

आयुर्वेद विभाग बीएचयू द्वारा चंदौली जनपद को मेडिसिनल खेती के लिए गोद लिया गया है. इसके तहत समय-समय पर गोष्ठी का आयोजन कर किसानों को अधिक से अधिक मेडिसिनल खेती कराने के लिए जागरूक कर रहा है. इससे किसानों की आय भी बढ़ेगी. किसानों को जागरूक करते हुए डॉक्टर कामिनी सिंह ने कहा कि किसान सतावर ,तुलसी, पामारोजा,खस घास, लेमन ग्रास, मेंहदी, साहिजन आदि की ऑर्गेनिक खेती कर अपनी आय बढ़ा सकता है. इसके लिए हम लोग किसानों का पूरा सहयोग करने के लिए तत्पर हैं. इस दौरान आयुर्वेद विभाग के नियुक्त जिला समन्वयक यशवंत सिंह यादव व आयुष पाठक ने बताया कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए चंदौली जिले को प्रत्येक ग्राम पंचायत में हर्बल खेती को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. किसान संगठन समिति के चेयरमैन पंकज पांडेय ने भी किसानों का चयन कर मेडिसिनल खेती कराने का प्रयास किया जा रहा है. इस मौके पर उद्धवनारायण पांडेय, अरविंद पांडेय, मुरली पांडेय,अनूप तिवारी, रवि कांत पांडेय,चित्रेश पांडेय, मनोज यादव, नूतन सिंह, नरेंद्र पांडेय, अखिलेश ,छोटू पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे. रिपोर्ट-विशाल पटेल/ सकलडीहा तहसील