समाजसेवी सुनील पासवान के कार्यों की ग्रामीण कर रहे सराहना

समाजसेवी सुनील पासवान के कार्यों की ग्रामीण कर रहे सराहना

●Bihar News In Hindi

  दुर्गावती (कैमूर): थाना क्षेत्र अंतर्गत कबिलासपुर गांव निवासी समाजसेवी सुनील पासवान  की निस्वार्थ समाज सेवा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

 


सुनील पासवान द्वारा स्वच्छ गांव स्वच्छ घर मिशन चलाया जा रहा है. मिशन के तहत प्रत्येक गांव में गली एवं घर को अपने निजी खर्च से सेनीटाइज किया जा रहा है.

 जिसकी गांव में सराहना की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि समाजसेवी बिना किसी लालच के कोरोना जैसी महामारी के समय में गांव गांव जाकर अपने निजी पैसे से दवा का छिड़काव करा रहे है.

 


सुनील पासवान ने बताया कि प्रत्येक दिन एक गांव को सेनीटाइज करने का लक्ष्य है. यह कार्य निरंतर चलता रहेगा. इसी क्रम में समाजसेवी के द्वारा सोमवार को दुर्गावती प्रखंड के जमुरनी गांव को सैनिटाइज कराया गया.

जिसके तहत गली एवं घरों को सेनीटाइज किया गया वही वर्षा  के चलते मकान गिर जाने से घर से बेघर काशीराम के परिवार को सहयोग मे एक प्लास्टिक की त्रिपाल भेंट किया गया. 

रिपोर्ट : संजय मल्होत्रा